फसल खरीद की मांग पर जजपा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
इसी के विरोध में बृहस्पतिवार को जननायक जनता पार्टी ने शहर में प्रदर्शन किया तथा फसलों की एमएसपी पर सरकारी खरीद करवाए जाने की मांग की। इस दौरान जजपा पदाधिकारी अनाज मंडी पहुंचे तथा उपायुक्त के माध्यम मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष नरेश द्वारका, जजपा जिला प्रभारी कृष्ण बजीना व जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने किया।
इस मौके पर किसान सैल के प्रदेश अध्यक्ष नरेश द्वारका ने कहा कि किसानों की फसल मंडियों में खुले में है तथा सरकार फसल खरीद नहीं रही तथा न ही फसल खरीद के कोई प्रबंध किए जा रहे हैं। जिससे अन्नदाता खासे परेशान हैं।
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में किसानों की मांगें
उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बेचने में आ रही समस्याओं से निजात दिलाने में भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल रही है, जिसके चलते मजबूरन किसानों को अपनी फसल औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस मौके पर जिला प्रधान जितेंद्र शर्मा व जिला प्रभारी कृष्ण बजीना ने कहा कि सरकार ने किसानों को ऑनलाइन चक्कर में उलझा रखा है, जिसके पीछे सरकार की मंशा फसल खरीद न करना है।
इस अवसर पर किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष नरेश द्वारका, जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जिला प्रभारी कृष्ण बजीना, राजबीर तालू, महिला जिला अध्यक्ष सुलोचना पोटलिया, हलका अध्यक्ष तोशाम ऋषिपाल फौगाट, बवानीखेड़ा अध्यक्ष अजमेर सरपंच, देवेंद्र नकीपुर, जयवीर सरपंच, यासीन खान, अवतार सांगवान, फोर्ड धनाना, कृष्ण वर्मा, मदन यादव, राजेश ग्रेवाल समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगी आप : आदर्श पाल