Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जजपा ने सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, सीएम से मांगा जवाब

जजपा जिलाध्यक्ष चौ. विजय पंच ने नायब सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मौजूदा सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया और जवाब मांगा कि आखिर जन सुरक्षा पर सरकार क्या काम कर रही है। वे शुक्रवार को हाईवे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते जजपा के जिलाध्यक्ष।-हप्र
Advertisement

जजपा जिलाध्यक्ष चौ. विजय पंच ने नायब सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मौजूदा सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया और जवाब मांगा कि आखिर जन सुरक्षा पर सरकार क्या काम कर रही है। वे शुक्रवार को हाईवे स्थित एक रेस्तरां में जिला कार्यकारिणी की घोषणा करने के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। चौ. विजय पंच ने कहा कि आज प्रदेश में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं, हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है। बारिश ने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने सरकार से बाढ़ के कारण हुए नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द करने का आग्रह किया और कहा कि प्रदेश में जहां भी जलभराव है, उसकी निकासी भी जल्द कराई जाए। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से राशन वितरण करने के लिए सरकार ने डिपो धारकों को जो मशीन दे रखी है, वह चल नहीं रही है। ऐसे में आम आदमी परेशान हो रहा है। सरकार ने 6000 नए डिपो बनाने की जो बात कही थी, उसमें पहले सरकार यह तय करे कि जो डिपो पहले से चल रहे हैं, उनका कमीशन टाइम से दिया जाए। उन्होंने कहा कि जजपा जल्द ही सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने पर काम करेगी। इस मौके पर प्रदेश संयुक्त सचिव भूप सिंह रसियावास, बच्चूसिंह सिंह शाहपुर, धर्मपाल देशवाल, किशन सिंह, जगदीश, कमल मंगलेशवर, भीम सिंह हरचंदपुर, झम्मन बिदावास, सुमन शर्मा, रमन यादव, विजेंदर सरपंच, यशवीर यादव, रवि कुमार सरपंच, मुकेश कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
×