मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जुलाना रैली को सफल बनाने के लिए जजपा पदाधिकारियों ने की बैठक

कहा- 8वें स्थापना दिवस पर मेवात से पहुंचेगे बड़ी संख्या में समर्थक जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने 7 दिसंबर को जुलाना हलके में होने वाले अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी तेज कर दी है। इसी सिलसिले...
Advertisement
कहा- 8वें स्थापना दिवस पर मेवात से पहुंचेगे बड़ी संख्या में समर्थक

जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने 7 दिसंबर को जुलाना हलके में होने वाले अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी तेज कर दी है। इसी सिलसिले में बुधवार शाम को नूंह अनाज मंडी स्थित जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कार्यालय सचिव एवं जिला प्रभारी रविंद्र सांगवान तथा सह-प्रभारी राजेश भारद्वाज ने की।

Advertisement

इस दौरान रविंद्र सांगवान ने कहा कि पार्टी अपना आठवां स्थापना दिवस नए उत्साह और ऊर्जा के साथ मना रही है। पिछले चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन का नुकसान पार्टी को झेलना पड़ा, लेकिन अब जजपा जनता के विश्वास को दोबारा जीतने के लिए पूरी मजबूती से मैदान में उतर चुकी है।

उन्होंने दावा किया कि जुलाना में होने वाली रैली नए रिकॉर्ड कायम करेगी और प्रदेश राजनीति में जजपा की ताकत का स्पष्ट संदेश देगी। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन ने जानकारी दी कि मेवात क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक रैली में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से टीम भावना और समर्पण के साथ कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने की अपील की।

प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि बैठक में प्रदेश महासचिव जान मोहम्मद, झिरका प्रभारी समसुद्दीन गूमल, नूंह हलका अध्यक्ष आस मोहम्मद, डॉ. तैयब हुसैन, वसीम अहमद, जावेद सालाहेड़ी, डॉ. सागर पंवार और हामिद पापड़ा सहित जिले व तीनों हलकों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments