जुलाना रैली को सफल बनाने के लिए जजपा पदाधिकारियों ने की बैठक
जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने 7 दिसंबर को जुलाना हलके में होने वाले अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी तेज कर दी है। इसी सिलसिले में बुधवार शाम को नूंह अनाज मंडी स्थित जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कार्यालय सचिव एवं जिला प्रभारी रविंद्र सांगवान तथा सह-प्रभारी राजेश भारद्वाज ने की।
इस दौरान रविंद्र सांगवान ने कहा कि पार्टी अपना आठवां स्थापना दिवस नए उत्साह और ऊर्जा के साथ मना रही है। पिछले चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन का नुकसान पार्टी को झेलना पड़ा, लेकिन अब जजपा जनता के विश्वास को दोबारा जीतने के लिए पूरी मजबूती से मैदान में उतर चुकी है।
उन्होंने दावा किया कि जुलाना में होने वाली रैली नए रिकॉर्ड कायम करेगी और प्रदेश राजनीति में जजपा की ताकत का स्पष्ट संदेश देगी। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन ने जानकारी दी कि मेवात क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक रैली में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से टीम भावना और समर्पण के साथ कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने की अपील की।
प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि बैठक में प्रदेश महासचिव जान मोहम्मद, झिरका प्रभारी समसुद्दीन गूमल, नूंह हलका अध्यक्ष आस मोहम्मद, डॉ. तैयब हुसैन, वसीम अहमद, जावेद सालाहेड़ी, डॉ. सागर पंवार और हामिद पापड़ा सहित जिले व तीनों हलकों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
