जजपा-इनेलो भाजपा की गैंग : दीपेंद्र हुड्डा
वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम मेें पहुंचे सांसद
इनेलो और जजपा को भाजपा की कभी बी-टीम बताने वाले कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने अब इन दोनों पार्टियों को भाजपा की गैंग बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गैंग में शामिल लोग अपनी गैंग के आकाओं के इशारे पर कार्रवाई करते हैं ठीक उसी तरह अब यह दोनों पार्टियां भाजपा की गैंग में शामिल होकर वही काम कर रही हैं जो भाजपा कहती है। पूर्व में दोनों पार्टियाें द्वारा जो भी गतिविधि अपनाई गई या फिर कांग्रेस के खिलाफ जो बयानबाजी की गई वह केवल और केवल भाजपा के इशारे पर की गई।
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा यहां झज्जर में वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित वाल्मीकि जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने इस दौरान सत्ताधारी भाजपा पर अपना जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजनीतिक अधर्म अपनाकर प्रदेश व देश के लोगों को जाति और धर्म के नाम पर पूरी तरह से बांटने का काम किया है। इसी के चलते उनकी भाजपा से वैचारिक लड़ाई है। कार्यक्रम में रमेश वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष संजय यादव, डाॅ. सुनील जाखड़ भी मौजूद थे।