जजपा ने घोषित किए हलका प्रधान और प्रभारी
जजपा ने झज्जर जिले के हलका प्रधान और प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। पार्टी की नई घोषित सूची अनुसार झज्जर से मिंटू ठेकेदार,बेरी से राजीव दलाल, बादली से धर्मेन्द्र गुलिया और बहादुरगढ़ से संदीप अहलावत को हलका प्रधान नियुक्त किया गया है। जजपा के जिला प्रवक्ता विकास पाराशर ने बताया कि संगठन की मजबूती और पार्टी के विस्तार के लिए यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि हलका प्रभारी झज्जर के तौर पर पवन सरपंच व बहादुरगढ़ से दो बार के पूर्व पार्षद राजू दलाल को प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया। सभी पदाधिकारियों ने पार्टी हाई कमान डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, जिला प्रभारी राकेश जाखड़ ( पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंचायती परकोष्ठ ), जिला प्रभारी कर्नल राठी, जिला अध्यक्ष संजय दलाल, प्रवक्ता विकास पराशर का आभार जताया।