जजपा ने दादरी में घोषित किये 53 पदाधिकारी
जजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान व प्रभारी ऋषिपाल उमरवास की अध्यक्षता में रविवार को पूर्व विधायक राजदीप फोगाट की उपस्थिति में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी की जिला कार्यकारिणी में 53 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अहम स्थान दिया है।...
Advertisement
जजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान व प्रभारी ऋषिपाल उमरवास की अध्यक्षता में रविवार को पूर्व विधायक राजदीप फोगाट की उपस्थिति में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी की जिला कार्यकारिणी में 53 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अहम स्थान दिया है।
पार्टी नेताओं ने आयोजित कार्यक्रम में बताया कि आला नेताओं की सहमति से अनूप मोरवाला, सूबेदार मेजर जयवीर काकडोली, डॉ. सुरेन्द्र डाला व सुनील चांदवास को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है। उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश चांगरोड, प्रेम मंदोला, धनसिंह कारी, सलीम खान, होशियार बोंद, संजय जगरामबास, राजबीर बरसाना व राजेश पूर्व सरपंच अटेला को नियुक्त किया है। इसके अलावा महाबीर छिल्लर को प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही नीटू बिरही को संगठन सचिव तथा अजय बलोदा को कार्यालय सचिव बनाया गया है। इस अवसर पर किसान सैल प्रदेशध्यक्ष नरेश द्वारका, मनफूल शर्मा, राकेश कलकल, विजय श्योराण, सज्जन बलाली, लक्ष्मी बलौदा इत्यादि उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement