युवाओं में जजपा का क्रेज, मजबूती के साथ आगे बढ़ रही पार्टी : दिग्विजय चौटाला
भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए चौटाला ने कहा कि कमजोर नेतृत्व ने प्रदेश को अपराध की अंधेरी राह पर धकेल दिया है। भिवानी की मनीषा हत्याकांड और इंद्री में नाबालिग की लाश मिलने की घटनाओं ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कई दिन बीत जाने के बाद भी मनीषा हत्याकांड सुलझाने में नाकाम रही है। चौटाला ने कहा कि सरकार अपराध रोकने के लिए पुलिस को खुली छूट दे, तभी हालात सुधरेंगे।
उन्होंने भाजपा पर दोहरी नीति अपनाने का भी आरोप लगाया। कहा कि जब जेजेपी सरकार में साझेदार थी, तब बुढ़ापा पेंशन बढ़ाई गई और नई मंडियां बनीं। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने पेंशन बढ़ाने की बजाय लाभार्थियों की संख्या घटा दी और आय की शर्त जोड़कर बुजुर्गों के अधिकारों से खिलवाड़ किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने दिग्विजय चौटाला का गर्मजोशी से स्वागत किया। कई युवाओं ने जेजेपी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की नीतियों पर भरोसा जताया।