Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जजपा ने घोषित की पटौदी हलका कार्यकारिणी

जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने पटौदी हलका की नई कार्यकारिणी का गठन किया है। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और गुरुग्राम जिला प्रभारी दिनेश डागर ने कहा कि पार्टी 7 दिसंबर को होने वाली स्थापना दिवस रैली को ऐतिहासिक...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पटौदी में पत्रकारों से बातचीत करते जजपा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष एवं गुरुग्राम जिला प्रभारी दिनेश डागर। -हप्र
Advertisement

जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने पटौदी हलका की नई कार्यकारिणी का गठन किया है। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और गुरुग्राम जिला प्रभारी दिनेश डागर ने कहा कि पार्टी 7 दिसंबर को होने वाली स्थापना दिवस रैली को ऐतिहासिक बनाएगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी किसान, मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने वाली पार्टी है और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी के रूप में पहचान बन चुकी है।

दिनेश डागर ने आगे कहा कि जेजेपी ने अपनी स्थापना के बाद से ही जनहित की नीतियों की घोषणा की है और हरियाणा विधानसभा में 10 विधायक पार्टी के पक्ष में चुने गए हैं। पार्टी ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार में सहयोग किया है और जनता के बीच उनके द्वारा किए गए जनहित कार्यों की सराहना हो रही है।

Advertisement

जननायक जनता पार्टी की पटौदी हलके की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिला प्रभारी गुरुग्राम दिनेश डागर ने पटौदी का अध्यक्ष संदीप कुंडू को घोषित किया। प्रधान महासचिव करण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, प्रवक्ता आनंद चौहान, संगठन सचिव तारीफ कुंडू, कार्यालय सचिव दीपक, उपाध्यक्ष राजेश यादव, विजयपाल यादव, दीपक चौहान, करण सिंह यादव, सचिन शर्मा, महासचिव संजय ठाकरान, पवन कौशिक, नीरज, अजीत, परमिंदर सिंह, सचिव पद के लिए जितेंद्र, अमरचंद, ओमप्रकाश, विकास हंस, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र, सुरजीत सहित 41 सदस्यों की कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

Advertisement

इस अवसर पर संदीप कुंडू ने कहा कि 7 दिसंबर की रैली में पटौदी के कार्यकर्ता विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। पार्टी के नेताओं ने आगामी रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।

Advertisement
×