मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तलवारबाजी में जींद, रेवाड़ी व हिसार का रहा दबदबा

राज्य स्तरीय खेल महोत्सव
Advertisement
नगर के राव तुलाराम स्टेडियम तथा राज इंटरनेशनल स्कूल में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं के तलवारबाजी के मुकाबले में जहां जींद, रेवाड़ी तथा हिसार के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, वहीं योगासन प्रतियोगिताओं में विभिन्न जिलों के नन्हे योग साधक छाये रहे। जिला शिक्षा अधिकारी सुभाषचंद्र यादव की देखरेख में आयोजित की जा रही इन प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दूसरे दिन भी जौहर दिखाए। एईओ भूपेंद्र यादव ने बताया कि तलवारबाजी के अंडर 17 लडक़ों के मुकाबले में फाइनल वर्ग में मेजबान रेवाड़ी की टीम विजेता व जींद, हिसार तथा रोहतक की टीमें उपविजेता रहीं। तलवारबाजी के अन्य वर्ग में हिसार की टीम ने प्रथम, जींद की टीम ने द्वितीय तथा रेवाड़ी व सोनीपत की टीमों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 लड़कियों के वर्ग में तलवारबाजी के फाइनल मुकाबलों में मेजबान रेवाड़ी ने प्रथम, हिसार ने द्वितीय तथा पंचकूला व फरीदाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य वर्ग में हिसार ने पहला, जींद ने दूसरा, रेवाड़ी व करनाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। योगासन प्रतियोगिताओं में मेजबान रेवाड़ी, हिसार, सिरसा, रोहतक, कैथल जिलों के योग साधकों में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। आर्टिस्टिक सिंगल लड़कों के वर्ग में पानीपत के रवि तथा हिसार के पार्थ सैनी सर्वश्रेष्ठ रहे। जबकि लड़कियों के वर्ग में झज्जर की लावण्या, हिसार की प्रेरणा तथा जींद की स्नेहा ने बाजी मारी। योगासन के टीम वर्ग में सिरसा, रोहतक, कैथल तथा मेजबान रेवाड़ी के योग साधकों ने विभिन्न वर्गों में सर्वाधिक पुरस्कार अर्जित किए।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Show comments