Jind news : जींद में डॉक्टर के खिलाफ एमटीपी एक्ट के तहत केस दर्ज
जींद में डॉ. शशि शर्मा के अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार देर रात रेड की। डॉ. शशि शर्मा के खिलाफ एमटीपी एक्ट के तहत शहर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बाल भवन से कुंदन सिनेमा रोड पर स्थित डॉ. शशि शर्मा अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात करवाने की सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली थी। सूचना सही पाई गई, जिसके बाद विभाग की टीम ने शहर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरुण ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि डॉ. शशि शर्मा केवल 20 सप्ताह तक का गर्भपात करने के लिए अधिकृत हैं। इसके लिए भी दो महिला रोग विशेषज्ञों की रिपोर्ट चाहिए। डॉ. शशि शर्मा ने अपने अस्पताल में 23 सप्ताह का गर्भपात कर दिया। शहर थाना पुलिस ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद की शिकायत पर डॉ. शशि शर्मा के खिलाफ एमटीपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।