जींद (जुलाना), 27 फरवरी (हप्र)जुलाना कस्बे की परशुराम धर्मशाला में बृहस्पतिवार को ब्राह्मण समाज की बैठक ब्राह्मण सभा के प्रधान देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उचाना कलां के भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री थे उन्होेंने कहा कि इस समय प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं, जिनमें भाजपा उम्मीदवारों की एक तरफ जीत होगी और शहरों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जुलाना नगर पालिका चेयरमैन पद के भाजपा उम्मीदवार डा. संजय शर्मा के पक्ष में भी पूरे जुलाना कस्बे में जबरदस्त लहर चली हुई है। दसके फलस्वरूप वे निश्चित रूप से भारी मतों के अंतर से यह चुनाव जीतेंगे। विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने कहा कि जुलाना में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर विकास कार्यों को तेज रफ्तार मिलेगी। पेयजल, बिजली, सफाई, गलियां का निर्माण इत्यादि मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव भारद्वाज, त्रिलोकी राम शर्मा, कृष्ण भारद्वाज, धर्मराज कौशल, सतबीर सरपंच,रामफल शर्मा, रोहताश शर्मा, राजबीर आदि मौजूद रहे।