मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर की करीना ने सीएसआईआर में पाया देशभर में सर्वोच्च स्थान

झज्जर जिले के माजरा गांव की किसान परिवार की बेटी करीना कादयान ने सीएसआईआर परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। करीना के पिता सोमवीर सिंह (पीपाण) किसान है व माता पिंकी देवी गृहिणी है। चार बहनों...
बेरी के गांव माजरा में अपने माता-पिता के साथ करीना कादयान। -हप्र
Advertisement

झज्जर जिले के माजरा गांव की किसान परिवार की बेटी करीना कादयान ने सीएसआईआर परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। करीना के पिता सोमवीर सिंह (पीपाण) किसान है व माता पिंकी देवी गृहिणी है। चार बहनों में सबसे बड़ी करीना कादयान शुरू से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित रही है। माजरा के सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से उन्होंने मैट्रिक व 10 2 की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए। स्कूल के बाद महारानी किशोरी बाई जाट कॉलेज से उन्होंने बीएससी की तथा चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा से माइक्रोबायोलॉजी में एमएससी की। करीना ने अपनी उपलब्धि को माता-पिता व परिवार द्वारा दिया गया शैक्षणिक माहौल और सीआर स्कूल के निदेशक मास्टर जय भगवान व प्राचार्या सुनीता देवी के प्रेरणादायी आशीर्वाद को दिया है। करीना कहती हैं कि मेरे सारे परिवार ने मुझे बचपन से ही पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है। मुझे शिक्षा के संस्कार जन्म घूटी में ही मिले हैं। जेआरएफ की परीक्षा की प्रेरणा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा की प्रोफेसर दूहन से मिली। हर रोज प्रतिदिन 16 से 18 घंटे पढ़ाई करती। पहले प्रयास में 2024 में नेट की परीक्षा पास की। अब सीएसआईआर परीक्षा में सत प्रतिशत परसेंटाइल लेकर 178.5 अंकों से इस परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। माता पिंकी ने कहा कि भगवान ने हमें बेटी के रूप में सरस्वती देवी का उपहार दिया है। पिता सोमवीर सिंह ने कहा कि बेटी ने परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान करके हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। करीना के ताऊ कृष्ण, दिलबाग ने भी करीना की इस उपलब्धि पर खुशी जताई।

Advertisement
Advertisement
Show comments