Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एकजुट भारत के लिए आज दौड़ेंगे झज्जरवासी

सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। झज्जर में भी जिला मुख्यालय के साथ साथ बहादुरगढ़, बेरी और बादली में उपमंडल स्तर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा। सुबह...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। झज्जर में भी जिला मुख्यालय के साथ साथ बहादुरगढ़, बेरी और बादली में उपमंडल स्तर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा। सुबह 6:30 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी दौड़ को प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बादली में पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, बहादुरगढ़ में विधायक राजेश जून, बेरी में संजय कबलाना रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना भी उपस्थिति रहेंगे। दौड़ झज्जर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापिस स्टेडियम में समापन संपन्न होगी। दौड़ शहर के पुरानी तहसील रोड, जलघर, बीकानेर चौक, अंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए वापस स्टेडियम में संपन्न होगी। दौड़ से पहले मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।

Advertisement
Advertisement
×