सुशील पहलवान को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी झज्जर पुलिस
पहलवान सागर हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद पहलवान सुशील को झज्जर पुलिस हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री ने मंगलवार को बताया कि पिछले दिनों झज्जर की अपराध शाखा ने कस्बा छुछकवास से एक युवक को संदिग्ध हालत में काबू किया था। उसके पास से पुलिस को इटली में बनी एक पिस्टल व आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। रिमांड के दौरान उसने पहलवान सुशील के द्वारा हथियार मुहैया करवाने की बात कबूली। आरोपी विशाल उर्फ चोटीवाला बहरोड़ जिला झज्जर निवासी है।
आरोपी ने बताया कि व अंडर-19 में नेशनल खेल चुका है। आरोपी के अनुसार साल 2014 में जब वह छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के गुर सिखने गया तो वहां उसकी मुलाकात सुशील पहलवान से हुई थी। वह सहरावत गौत्र का है और सुशील की पत्नी का गौत्र भी सहरावत है। इसी के चलते उसका सुशील के गांव बापरौला भी आना-जाना रहता था। सागर हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद सुशील पहलवान को 4 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। बाद में 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुशील की जमानत रद्द कर दी थी। आरोपी विशाल उर्फ चोटीवाला ने पुलिस को बताया कि मई माह में जब सुशील दिल्ली रोहणी कोर्ट में पेशी पर गया था तो कोर्ट से बाहर उसने एक गाड़ी की तरफ इशारा कर कहा कि उसमें से मेरा नाम लेकर एक पिस्टल और 20 कारतूस ले जाओ। हथियार और गोलियां लाने के बाद वह गांव आ गया था। इन गोलियों में से एक दर्जन से ज्यादा गोलियां उसने हवाबाजी में फायर कर खराब कर दी थी। बाकी बची गोलियां व पिस्टल उसके पास था।