ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

िदल्ली से भिवानी ट्रेन में सवार परिवार के 4 लाख के गहने चोरी, 5 संदिग्धों पर शक

भिवानी, 11 मई, (हप्र) दिल्ली से भिवानी ट्रेन से यात्रा कर रहे एक परिवार के करीब 4 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए। पीड़ित परिवार को इस घटना का पता तब चला जब परिवार ने घर में अपना सामान...
फरीदाबाद में मंदिर से चांदी का सामान चुराने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 मई, (हप्र)

दिल्ली से भिवानी ट्रेन से यात्रा कर रहे एक परिवार के करीब 4 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए। पीड़ित परिवार को इस घटना का पता तब चला जब परिवार ने घर में अपना सामान चेक किया तो पाया कि उनके सोने के आभूषण गायब हैं। इसके बाद परिवार के लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

सिवानी तहसील के गांव मोरका निवासी अनिल कुमार ने भिवानी जीआरपी पुलिस में शिकायत दर्ज कि वह अपने परिवार के साथ गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से भिवानी आए थे। उन्होंने शहर के सिटी रेलवे स्टेशन से ऑटो लिया और बस स्टैंड पर चले गए। यहां से उन्होंने अपने गांव मोरकां जाने के लिए बस पकड़ी। मगर जब उन्होंने घर जाकर अपना सामान चेक किया तो उनके सूटकेस में सोने के आभूषण नहीं मिले। उन्होंने बताया कि सूटकेस से एक सोने का कड़ा, 2 सोने की चैन, 2 जेंटस अंगूठी, 2 महिलाओं की अंगूठी आदि जेवरात गायब मिले। उन्होंने शक जताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान सिटी स्टेशन पर आते समय कुछ लोगों ने कहा था कि भिवानी जंक्शन से ट्रेन नहीं जाएगी। इसलिए सिटी स्टेशन पर ही उतर लेना। इसके बाद वह 5 व्यक्ति उनके साथ ही उतरे थे। इसलिए उन्हें शक है कि उन युवकों ने उनके साथ चोरी की वादात को अंजाम दिया है। इस पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी और कहा कि इन जेवरात की कीमत करीब 4 लाख 2 हजार रुपए है। इस पर जीआरपी पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंदिर में चोरी के दो आरोपी काबू, 3 किग्रा. चांदी बरामद

फरीदाबाद (हप्र) : मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नितिन निवासी सेक्टर-82 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर-15 ए में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 3 मई को प्राचीन शिव मंदिर अजरोंदा से कोई नामालूम व्यक्ति शिवलिंग पर लगी चांदी चोरी करके ले गया। इस पर थाना सेंट्रल में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्यवाही करते हुए कुलवंत निवासी फतेहगंज उत्तराखंड हाल शिव विहार दिल्ली व त्रिलोक निवासी विजयलक्ष्मी पार्क दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की स्कूटी वह 3 किलोग्राम चांदी बरामद की है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत पर पेश कर जेल भेजा गया है।

Advertisement