सूने मकान में सेंधमारी कर लाखों के गहने चोरी
चरखी दादरी, 28 जून (हप्र)दादरी शहर के वार्ड 15 में एक बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोर टीन व सीढ़ियों का गेट तोड़कर अंदर घुसे और संदूक का ताला तोड़कर लाखों के गहने चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर मकान मालिक घर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दादरी शहर के वार्ड 15 के सिंघान मोहल्ला निवासी विनोद गुप्ता किसी काम से अपने बेटे के पास छत्तीसगढ़ गए हुए थे जबकि उनकी पत्नी रेखा गुप्ता अपने मायके गई हुई थी। शनिवार सुबह रेखा को सूचना मिली कि उसके मकान में चोरी हुई है। जब वह घर पहुंची तो मकान के बाहर ताले बंद थे जबकि अंदर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा था। उसने सामान चेक किया तो मकान के कमरे से सोने की चैन, लॉकेट, पाजेब, चांदी के सिक्के आदि लाखों का सामान गायब मिला।
उसने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद ईआरवी और सिटी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। मकान मालिक रेखा गुप्ता व शिवकुमार ने बताया कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी फुटेज चैक कर जल्द चोरों का पकड़ लिया जाएगा।