Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चाकू की नोक पर ज्वेलरी शोरूम में लूट, सोने की पॉलिश वाली चांदी की अंगूठियां लेकर फरार

थाने से 100 मीटर दूरी पर हुई वारदात, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात अपनी पत्नी को जन्मदिन पर गिफ्ट देने के बहाने आभूषण खरीदने गए युवक ने खरीदारी के बजाय ज्वैलर्स शॉप संचालक से चाकू के बलपर लूटपाट की।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में वारदात के बाद दुकानदार के बयान दर्ज करती थाना शहर पुलिस। -निस
Advertisement

थाने से 100 मीटर दूरी पर हुई वारदात, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

अपनी पत्नी को जन्मदिन पर गिफ्ट देने के बहाने आभूषण खरीदने गए युवक ने खरीदारी के बजाय ज्वैलर्स शॉप संचालक से चाकू के बलपर लूटपाट की। कई सोने की पॉलिश की गई चांदी की अंगूठियों को अपने बैग में रखकर फरार हो गया। दुकानदार सूरजभान व कारीगर रमन ने शोर मचाया और पड़ोसी दुकानदारों की मदद से उसका पीछा किया।

दुकान से करीब 100 मीटर दूर उसे एक गली में पकड़ लिया गया। मगर आरोपी ने अपने हाथ में लिए चाकू से उन पर वार करने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुआ। इसी दौरान दुकानदारों ने उससे उसका बैग ले लिया। मौका पाकर आरोपी भाग गया। जो आभूषण उसने दुकान से लूटे थे वे आभूषण दुकानदार को आरोपी के बैग से मिल गए।

Advertisement

उधर, सूचना मिलने पर थाना शहर प्रबंधक दिनकर यादव व पुलिस की अन्य टीमें मौके पर पहुंची। वारदात शहर थाना से 100 मीटर दूरी पर हुई। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वीरवार की दोपहर को करीब पौने 2 बजे शातिर युवक दिल्ली-रोहतक रोड पर थाना शहर के नजदीक स्थित सूरजभान रामनिवास ज्वैलर्स शॉप पर पहुंचा और दुकानदार से आभूषण दिखाने को कहा था।

उधर, पुलिस को भी सूचना मिली तो थाना शहर प्रबंधक दिनकर यादव व उनकी टीम मौके पर पहुंची। घटना को लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।

व्यापारियों ने की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

बहादुरगढ़ ज्वेलर्स एंड सर्राफा एसोसिएशन से जुड़े पूर्व पदाधिकारी जगदीश एलावाधी, बजरंग सोनी व एसोसिएशन के सचिव सन्नी वर्मा समेत कई अन्य स्वर्णकार मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की ताकि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो। स्वर्णकारों ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है और वे कहीं पर भी मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

Advertisement
×