ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के आभूषण, नकदी चोरी

बाढड़ा कस्बे में लोहारू रोड स्थित लक्ष्य ज्वैलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपयों के सोने, चांदी के गहने व नकदी उड़ा ली। सुबह दुकान मालिक को जब चोरी की सूचना मिली तो तुरंत 112...
Advertisement

बाढड़ा कस्बे में लोहारू रोड स्थित लक्ष्य ज्वैलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपयों के सोने, चांदी के गहने व नकदी उड़ा ली। सुबह दुकान मालिक को जब चोरी की सूचना मिली तो तुरंत 112 पर काॅल कर पुलिस को घटना के बारे में बताया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

दुकान के मालिक देवेंद्र सोनी भांडवा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर अंदर शीशों को भी तोड़ दिया और वहां रखे सोने के आभूषण, चांदी व 50 हजार की नकदी उड़ा ले गए। पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया तथा दुकान में लगे सीसीटीवी के अलावा आसपास के कैमरे के फुटेज भी खंगाले हैं।

Advertisement

मौके पर मौजूद कृष्ण सोनी, यशवीर सोनी इत्यादि दुकानदारों व व्यापारियों में घटना को लेकर रोष है। व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। उनका कहना है कि रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए।

Advertisement