मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोने-चांदी के दामों से ज्वैलर्स परेशान, बनाई रणनीति

बेकाबू सोने-चांदी के दामों ने सर्राफा व्यापारियो के सामने कई समस्याएं उत्पन्न कर दी है, जिसको लेकर रविवार को गोल्ड स्मिथ एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन व महाराजा अजमीढ़ स्वर्णकार संघ के संयुक्त तत्वाधान रेलवे रोड़ जैन धर्मशाला में सर्राफा व्यापारियों की...
Advertisement

बेकाबू सोने-चांदी के दामों ने सर्राफा व्यापारियो के सामने कई समस्याएं उत्पन्न कर दी है, जिसको लेकर रविवार को गोल्ड स्मिथ एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन व महाराजा अजमीढ़ स्वर्णकार संघ के संयुक्त तत्वाधान रेलवे रोड़ जैन धर्मशाला में सर्राफा व्यापारियों की बैठक संस्था के प्रधान हेमंत बख्शी के नेतृत्व में हुई। उन्होंने कहा कि सोने-चांदी के बढ़ते भाव ने व्यापार को मुश्किल बना दिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में जिस तरह से पिछले 5-6 महीनों में सोने-चांदी के दामों में 30 से 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है उससे होने वाले नुकसान ने बड़े और छोटे व्यापारी को नुकसान पहुंचया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऑर्डर के दौरान जो भी ग्राहक जितना पैसा दुकानदार को जमा करवाएगा उसका भाव उतनी ही रकम का काट दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement