रिश्वत लेता जेई गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई
शराब ठेकों को न तोड़ने की एवज में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक जेई नरेश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसने इस काम के लिए 6 लाख रुपये मांगे थे, लेकिन पांच लाख में सौदा तय हो गया। ठेकेदार ने इसकी सूचना व शिकायत ब्यूरो को दी। ब्यूरो ने जाल फैलाकर उसे सेक्टर-12 स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। शराब ठेकेदार गोपाल ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसने और पार्टनरों ने जिले में 6 शराब के ठेके लिए हुए हैं। शराब ठेके चलाने के लिए उसने अशोका एन्क्लेव, मलेरना गांव व शाहपुर जाट चौक पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से व अन्य तीन दुकान बजरंग चौक, ऊंचा गांव व मलेरना रोड पर निजी लोगों से किराये पर ली थी। शाहपुर जाट चौक व मलेरना गांव की दो दुकानों में खुले शराब ठेकों को हटाने के लिए प्राधिकरण ने उसे नोटिस भेजा था। इस संबंध में वह प्राधिरकण के जेई नरेश कुमार से मिला।