Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अवैध कब्जों पर चली जेसीबी, 70 एकड़ में खड़ी फसल पर चलाए ट्रैक्टर

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को कई सेक्टरों में कार्रवाई करते हुए कई अवैध कब्जों को हटवाया। कई स्थानों पर कब्जाधारियों द्वारा कार्रवाई के विरोध का प्लान था मगर पुलिस बल की मौजूदगी के चलते हिम्मत नहीं जुटा पाये।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में मंगलवार को एचएसवीपी के सेक्टर की जमीन पर खड़ी सरसों की फसल पर चलता ट्रैक्टर। -हप्र
Advertisement

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को कई सेक्टरों में कार्रवाई करते हुए कई अवैध कब्जों को हटवाया। कई स्थानों पर कब्जाधारियों द्वारा कार्रवाई के विरोध का प्लान था मगर पुलिस बल की मौजूदगी के चलते हिम्मत नहीं जुटा पाये। सेक्टर-15 के अलावा सेक्टर-5, 6 और 9 में भी कई तरह के अवैध निर्माण ढहाए गए और कब्जे की जमीन खाली कराई गई।

सबसे पहले टीम सेक्टर-15 पहुंची। यहां कई मकानों और दुकानों के सामने लोगों ने रैंप और लोहे की रेलिंग बनाकर रास्ते पर कब्जा कर रखा था। एचएसवीपी की टीम ने मौके पर जेसीबी चलवाकर सभी अवैध निर्माण हटवा दिए।

Advertisement

इसके बाद टीम सेक्टर-5, 6 और 9 पहुंची। यहां प्राधिकरण की करीब 70 एकड़ जमीन पर गेहूं और सरसों की फसल बोई हुई थी। कई बार नोटिस देने के बावजूद कब्जाधारियों ने जमीन खाली नहीं की थी। मंगलवार को फसल पर ट्रैक्टर चलवाकर पूरा क्षेत्र खाली करवाया गया। खेत में लगाए गए ट्यूबवेल और बने कमरे को भी गिरा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन एचएसवीपी की योजनाओं के लिए सुरक्षित है, इसलिए यहां खेती करना पूरी तरह अवैध था।

Advertisement

कनिष्ठ अभियंता, एचएसवीपी, राम नारायण ने कहा कि कब्जों के खिलाफ नोटिस पहले ही भेजे जा चुके थे, लेकिन कुछ लोगों ने सहयोग नहीं किया। ऐसे में कड़ा कदम उठाना जरूरी हो गया था।

Advertisement
×