भिवानी, 21 जून (हप्र)
सिवानी तोशाम रोड पर बिना परमिट के अवैध मिट्टी का खनन करने के लिए इस्तेमाल की जा रही एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया है। उपायुक्त ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाए। जिला में खनन विभाग और टास्क फोर्स टीमें निरंतर खनन क्षेत्र और वाहनों की आॅनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली के ई-रवानगी की निगरानी कर रही हैं।
अवैध खनन की रोकथाम को लेकर खनन विभाग द्वारा निरंतर वाहनों की चैकिंग जा रही है। यदि कोई वाहन बिना परमिट और बिना ई-रवाना के पाया जाता है, तो यह हरियाणा खान एवं खनिज नियम-2012 के नियम 102 और 104 का उल्लंघन होता है और इन नियमों के अनुसार जांच करके तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
तोशाम के एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने कहा कि खनन विभाग और टास्क फोर्स टीमें निरंतर निगरानी कर रही हैं। जिला खनन अधिकारी पंकज कुमावत ने बताया कि इस अभियान के तहत खनन एवं वाणिज्य विभाग व हरियाणा राज्य परिवर्तन ब्यूरो की संयुक्त चेकिंग के दौरान निरन्तर गाड़ियों की ई-बिलिंग की जांच की गई।
इस दौरान शुक्रवार को सिवानी रोड पर एक जेसीबी मशीन को बरामद किया गया है, जिन पर नियमानुसार गणना के उपरांत जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जिला टास्क फोर्स की टीमों द्वारा कई स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। अगर कोई खनन वाहन बिना ई- रवानगी के पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।