जयदत्त ने फरीदाबाद का नाम देशभर में रोशन किया : सतीश फागना
एनआईटी क्षेत्र से भाजपा विधायक सतीश फागना ने सोमवार को संजय कालोनी स्थित युवा खिलाड़ी जयदत्त का पगड़ी बांधकर व बुके देकर स्वागत किया। हैदराबाद में आयोजित आईसीएन वर्ल्डवाइड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 70 किलोग्राम भार वर्ग में संजय कालोनी के युवा खिलाड़ी जयदत्त ने स्वर्ण एवं रजत पदक जीतकर न केवल फरीदाबाद बल्कि समूचे हरियाणा का नाम देशभर में रोशन किया।
इस मौके पर विधायक फागना ने पदक विजेता जयदत्त की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस युवा ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर यह दिखला दिया कि अगर लक्ष्य पर मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने जयदत्त के परिजनों को भी उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
जयदत्त ने बताया कि प्रतियोगिता में 450 से अधिक एथलीट मौजूद थे। जिन्हें पछाड़ते हुए उन्होंने विजयश्री हासिल की। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र भड़ाना, महेश लोहिया, जयवीर खटाना, रोशन रावत व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।