मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जयदत्त ने देशभर में फरीदाबाद का नाम किया रोशन : बलजीत कौशिक

बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण व रजत पदक विजेता को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित
फरीदाबाद में जयदत्त का बुक्के देकर स्वागत करते जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक व अन्य। - हप्र
Advertisement

हैदराबाद में आयोजित आईसीएन वर्ल्डवाइड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 70 किलोग्राम भार वर्ग में संजय काॅलोनी बल्लभगढ़ के युवा जयदत्त ने स्वर्ण एवं रजत पदक जीतकर न केवल फरीदाबाद बल्कि समूचे हरियाणा का नाम देशभर में चमकाने का काम किया। उनकी इस उपलब्धि पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने उनके निवास स्थान पर जाकर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। बलजीत कौशिक ने जयदत्त की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस युवा ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर यह दिखा दिया कि अगर लक्ष्य पर मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने जयदत्त के परिजनों को भी उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और कामना की कि भविष्य में भी यह युवा ऐसे ही देश प्रदेश में पदक जीतकर फरीदाबाद का नाम गौरवान्वित करता रहेगा। जयदत्त ने बताया कि प्रतियोगिता में 450 से अधिक एथलीट मौजूद थे। जिन्हें पछाड़ते हुए उन्होंने विजयश्री हासिल की। मौके पर हरदत्त शर्मा, मुकेश शर्मा, संतोष कौशिक, नेत्रपाल सिंह, शेर सिंह, नरेश कुमार, रामेश्वर गोयल, खेमचंद, नाहर सिंह व प्रवीण अग्रवाल मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsHindi News
Show comments