सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जाटव महासभा की बैठक हुई
गांव अनंगपुर में जाटव महासभा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जाटव महासभा फरीदाबाद के अध्यक्ष धर्मपाल सरपंच ने की। जाटव चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष धर्मपाल सरपंच ने कहा कि आज सामाजिक बुराइयों को दूर करने का समय आ गया है क्योंकि सामाजिक बुराईयों के कारण ही हम सामाजिक आर्थिक आधार पर पिछड़ें हुए हैं। जाटव महासभा के महासचिव अशोक रावल ने कहा कि संस्था गांव गांव में जाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने का काम करेंगी। रामचन्द्र नंबरदार, बाबूलाल रवि, बलबीर सिंह, किशोरी लाल, जय सिंह, फतेह सिंह डांगी ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने चाहिए। बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने भी कहा था कि शिक्षित बनो संगठित रहो ओर संघर्ष करो। जाटव महासभा के सदस्य बनने के लिए युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर जगदीश कामरा, प्यारे लाल, रमेश बाबू नंबरदार, रतन पाल, धर्म सिंह, मदनलाल, अतर सिंह और गंगाराम मौजूद रहे।