ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जाटव महासभा का गठन, धर्मपाल सिंह बने अध्यक्ष

अशोक रावल को बनाया महाचिव
फरीदाबाद के खेड़ी पुल स्थित मंदिर स्थित कार्यालय में मौजूद जाटव महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 18 मई (हप्र)

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से जाटव समाज के बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं ने आज एक मीटिंग आयोजित करके जाटव महासभा का गठन किया। सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए एक संगठन बनाना जरूरी है।

Advertisement

सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित पास करके ददसिया गांव के सरपंच धर्मपाल सिंह को अध्यक्ष, सदपुरा से शिव कुमार को उपाध्यक्ष, तिलपत गांव से अशोक रावल को महासचिव, अगवानपुर से जयसिंह सागर को कोषाध्यक्ष, गांव टिकावली से बलबीर सिंह को संयुक्त सचिव, हट्टी राम ठेकेदार को संरक्षक, बादशाहपुर से रामचन्द्र नंबरदार को मुख्य सलाहकार, गांव तिगांव से किशोरी लाल को सलाहकार, तिलपत गांव से बाबूलाल रवि को संगठन सचिव, सराय से फतेह सिंह डांगी को प्रचार सचिव, गांव नीमका से हरिचंद को सचिव, गांव शाहाबाद से धर्मपाल सिंह को ऑडिटर बनाया गया।

खेड़ी पुल रविदास मंदिर में जाटव महासभा का कार्यालय भी खोला गया। कार्यालय का उद्घाटन स्वामी नरेशानंद जाटव, महासभा के अध्यक्ष धर्मपाल सरपंच ने किया।

इस अवसर पर रतिराम प्रधान, चेतन नम्बरदार, बीर सिंह प्यारेलाल, सुन्दर नेता, नारायण सिंह, सुरेश पाल, जीत सिंह बौद्ध, जगदीश, सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, मदन सिंह, अशोक नंदा, दयाचंद, गजराज सिंह, कप्पी सिंह, अनिल, भीम, संतराम भी मौजूद रहे।

Advertisement