Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘ओलंपिक गेम्स में इतिहास रचेगी जैस्मिन’

विश्व कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता था स्वर्ण पदक, जोरदार स्वागत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

इंगलैंड के लिवरपूल में आयोजित विश्व कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 57 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज जैस्मिन लम्बोरिया का मंगलवार को युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान व अन्य खेल प्रेमियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर कमल सिंह प्रधान ने कहा कि जैस्मिन आने वाले ओलंपिक गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीतेगी और एक इतिहास रच देगी। इससे पहले भी उन्होंने प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर अपने माता-पिता व परिजनों का नाम रोशन किया है। हमें ऐसे मुक्केबाजों पर गर्व है। इससे अन्य बेटियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए तथा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे आना चाहिए। कोच संदीप सिंह, परविन्द्र सिंह ने कहा कि जैस्मीन ने पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता पोलैंड की जूलिया जेरेमेटा को 4-1 से हराकर फीदरवेट वर्ग में चैंपियन बन गई। उन्होंने लड़कियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने आपको किसी भी क्षेत्र में कमजोर न समझें बस जरूरत तो एक कदम आगे बढ़ाने की। इस अवसर पर बलबीर सिंह बजाड़, महाबीर लम्बोरिया, जयबीर लम्बोरिया, अनिल शेषमा मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×