कांवड़ में गोमुख से लाये गंगाजल से किया जलाभिषेक
श्रावण मास की पावन शिवरात्रि के अवसर पर महेंद्रगढ़ जिले के गांव राठीवास के भूरास्ता मंदिर में गोमुख से पवित्र कांवड़ में गंगाजल लगाया और भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया। यह कांवड़ कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के भाई राजेंद्र उर्फ राजू शर्मा द्वारा लायी गई थी।
इस धार्मिक अनुष्ठान में सहकारिता एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि श्रावण मास में सच्चे मन से लायी गई कावड़ से शिवजी का जलाभिषेक विशेष पुण्यदायक होता है। उन्होंने पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के परिवार की सराहना करते हुए कहा कि यह परिवार पिछले 42 वर्षों से गोमुख और हरिद्वार से कावड़ लाकर जलाभिषेक की परंपरा निभा रहा है, जो अनुकरणीय है।
पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि जब वे विधायक थे, तब स्वयं दो बार कांवड़ लाकर जलाभिषेक करने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर प्रो. शर्मा की धर्मपत्नी बिमला शर्मा, उर्मिला शर्मा, युवा भाजपा नेता गौतम शर्मा, नवीन शर्मा सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव, डॉ. अभय सिंह यादव पूर्व मंत्री , राव बहादुर सिंह पूर्व विधायक, शशि रंजन परमार पूर्व विधायक, सीताराम यादव पूर्व विधायक, कैलाश चंद शर्मा पूर्व मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष यतेंद्र यादव ,गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल के प्रधान राकेश महता एडवोकेट जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शिव-पार्वती की महिमा का गुणगान
रेवाड़ी (हप्र) :
विवेकानंद पब्लिक स्कूल लाखनौर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने गीत, कविताएं, नृत्य आदि प्रस्तुत कर शिव - पार्वती की महिमा का गुणगान किया। कक्षा 11वीं व 9वीं की छात्राओं ने शिवजी की महत्वपूर्ण छवि को दर्शाते हुए बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा 8वीं से छात्रा मानवी ने अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 12वीं की छात्रा जाहन्वी ने शिव तांडव स्त्रोतम का उत्साहपूर्ण उच्चारण कर पूरे कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार कर दिया। विद्यालय की हिन्दी की शिक्षिका श्रीमती दर्शना ने संस्कृत गीत व श्लोक के माध्यम से शिवजी के चरित्र का वर्णन किया।