मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जैन समाज होडल ने निकाली झांकियां

श्री दिगंबर जैन समाज होडल ने क्षमावाणी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर जैन धर्मशाला होडल से भव्य झांकियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के तलचित्र का अनावरण कर किया गया। भगवान महावीर...
होडल में भगवान महावीर का जलाभिषेक करते जैन समाज के नागरिक। -निस
Advertisement

श्री दिगंबर जैन समाज होडल ने क्षमावाणी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर जैन धर्मशाला होडल से भव्य झांकियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के तलचित्र का अनावरण कर किया गया। भगवान महावीर मंदिर से उनकी प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर झांकियों की शुरुआत की गई, जिसमें बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा निकली। रास्ते में समाज के लोगों ने भगवान महावीर स्वामी की आरती कर श्रद्धा व्यक्त की।

इस अवसर पर जैन समाज ने नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। इनमें अलायंस क्लब होडल के प्रधान खिलौनी बंसल, पूर्व प्रधान अनिल सिंगला, बलराम बंसल, लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रधान रूपा ठुकराल, नवीन कत्याल, सर्राफा यूनियन के प्रधान कमल खन्ना, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान शिवकुमार परदेसी, व्यापार मंडल प्रधान श्याम सुंदर मंगला, जुबिन ठकराल पार्षद व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शीशपाल सौरोत शामिल रहे। समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत प्रधान संदीप जैन, पूर्व प्रधान डॉक्टर राजेश, सन्मत कुमार, धन्ना मल, मुकेश, रमेश चंद, संजय, नीरज, सतीश, कपिल, लकी, नंदकिशोर, महेश व नरेश जैन ने संयुक्त रूप से किया। धर्मशाला प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments