जैन भक्तामर पाठ ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता आयोजित
जैनियों के दशलक्षण महापर्व के दौरान भक्तामर पाठ ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन नगर के जैन मंदिर नसियांजी स्थित प्रणम्य सागर मांगलिक भवन में किया गया जिसमें समाज के बच्चों व बड़े लोगों के लिए भक्तामर पाठ पर आधारित 3 प्रतियोगिताएं रखी गईं। प्रतियाेगिता का शुभारंभ अजय जैन, हेमराज जैन, राकेश जैन व मोहित जैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। भक्तामर पाठ समिति के प्रधान कुलदीप जैन ने कहा कि तीनों प्रतियोगिताओं में नीति जैन, नेहा जैन, अंजलि जैन प्रथम, लावण्या जैन, निर्मल जैन, रजनी जैन द्वितीय व भव्य जैन, सिद्धी जैन, मोनिका जैन तृतीय रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर समिति के सचिव भूषण, जैन सतेंद्र जैन, संदीप जैन मौजूद रहे। समाज की संस्था भक्तामर पाठ समिति के प्रधान कुलदीप जैन ने कहा कि पिछले कई वर्षों से समिति द्वारा भक्तामर पाठ का आयोजन किया जा रहा है और इसकी महिमा को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नसियाजी मंदिर में यह 499वां भक्तामर पाठ हुआ।