ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जेल में बंद कर्मचारी की बीमारी से मौत

बल्लभगढ़ (निस) : हरियाणा रोडवेज़ के 11लाख रुपये के डीजल घोटाले में जिला जेल नीमका में बंद बंदी की विभाग के कर्मचारी की बीमारी के चलते बादशाह खान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने अपनी कार्रवाई करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट...
Advertisement

बल्लभगढ़ (निस) :

हरियाणा रोडवेज़ के 11लाख रुपये के डीजल घोटाले में जिला जेल नीमका में बंद बंदी की विभाग के कर्मचारी की बीमारी के चलते बादशाह खान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने अपनी कार्रवाई करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। सोरनपाल निवासी सुजवाड़ी गांव, पलवल जिला हरियाणा रोडवेज में 2014 में क्लर्क भर्ती हुआ था। वह डीजल पंप का इंचार्ज था। चार जून 2024 को डीजल भंडारण के मिलान में 12580 लीटर डीजल कम था। इसकी कीमत 11 लाख रुपये बताई गई थी। इस मामले में रोडवेज के चालक प्रमोद और प्रकाश व सोरनपाल की मिलीभगत बताई गई। हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक लेखराज ने थाना शहर पुलिस में 11 लाख रुपये के डीजल घोटाले के आरोप में सोरनपाल निवासी सुजवाड़ी गांव जिला पलवल और चालक प्रकाश व प्रमोद के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

Advertisement

Advertisement