गुरुग्राम में गूंजा ‘जय जगन्नाथ’, रथ यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
गुरुग्राम, 27 जून (हप्र)
गुरुग्राम की सड़कों पर शुक्रवार को जब 25 फीट ऊंचा भगवान जगन्नाथ का रथ निकला, तो ‘जय जगन्नाथ’ के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। साईं का आंगन से शुरू हुई श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का शुभारंभ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। उनके हाथों से ‘छेरा पहंरा’ की रस्म निभाई गई जो विनम्रता और सेवा का प्रतीक है।
यात्रा की शुरुआत पाहंडी अनुष्ठान से हुई। हजारों श्रद्धालु रथ को रस्सों से खींचते हुए भक्ति में डूबे नजर आए। इस दौरान अमेरिका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से आए श्रद्धालुओं की भागीदारी ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दे दिया।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा, “यह यात्रा हमारी सांस्कृतिक आत्मा है। ऐसे आयोजन न केवल अध्यात्म को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज को भी जोड़ते हैं।” केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने इसे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की सशक्त मिसाल बताया और आयोजन समिति को बधाई दी। पुरी से आए ओड़िया रसोइयों द्वारा तैयार महाप्रसाद का वितरण किया गया। सांस्कृतिक मंच पर ओड़िशा के पारंपरिक नृत्य और वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इससे पहले विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों और युवाओं ने भाग लेकर रथ यात्रा की परंपरा से सीधा जुड़ाव महसूस किया।