जगमग गुरुग्राम अभियान : विधायक मुकेश शर्मा ने किया फैंसी लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ
इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि यह लाइटें न केवल शहरवासियों को बेहतर सुरक्षा का अहसास कराएंगी, बल्कि शहर की सुंदरता और आकर्षण को भी बढ़ाएंगी। उन्होंने इसे ‘आधुनिक गुरुग्राम’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि फैंसी लाइटों की वजह से रात के समय सड़कों पर बेहतर रोशनी उपलब्ध होगी, जिससे अपराध पर भी अंकुश लगेगा।
विशेष रूप से इस योजना में लगाई जा रही फैंसी लाइटों को बाबा खाटू श्याम के तीन बाण ‘आस्था, प्रेरणा और आशीर्वाद’ को समर्पित किया गया है। विधायक शर्मा ने कहा कि यही मूल्य हैं जिनके आधार पर गुरुग्राम को नई दिशा देने का संकल्प लिया गया है।
शुभारंभ समारोह में पार्षद आशीष गुप्ता, दलीप साहनी, रेखा सैनी, विजय परमार, उषा वर्मा, सुनीता रानी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने विधायक के इस प्रयास का स्वागत करते हुए कहा कि यह योजना शहर के गौरव और पहचान को और मजबूत करेगी।
व्यापारी वर्ग ने भी खुशी जताई और कहा कि इससे बाजारों और सड़कों पर रौनक बढ़ेगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। विधायक मुकेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा, हमारा संकल्प है कि गुरुग्राम को आधुनिक और सुरक्षित शहर बनाया जाए। जगमग गुरुग्राम अभियान इसके लिए एक मिसाल साबित होगा। आने वाले समय में और भी कई प्रमुख सड़कों व क्षेत्रों में अत्याधुनिक फैंसी लाइटें लगाई जाएंगी।