मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नूंह में मीट फैक्टरी पर आईटीडी, ईडी की संयुक्त छापेमारी

नूंह के मांडीखेड़ा स्थित अल-नावेद एग्रो फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड पर सोमवार सुबह आयकर विभाग (आईटीडी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त टीमों ने छापेमारी की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई पूरी तरह गुप्त रखी गई थी,...
प्रवर्तन निदेशालय।
Advertisement

नूंह के मांडीखेड़ा स्थित अल-नावेद एग्रो फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड पर सोमवार सुबह आयकर विभाग (आईटीडी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त टीमों ने छापेमारी की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई पूरी तरह गुप्त रखी गई थी, यहां तक कि स्थानीय प्रशासन को भी इसकी कोई जानकारी नहीं थी।

सूत्रों के अनुसार करीब एक दर्जन गाड़ियां मीट प्लांट पहुंचीं और अधिकारियों ने परिसर को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया, जो देर शाम तक जारी रहा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और मीडिया को फैक्टरी क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रेड कंपनी के बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन और टैक्स गड़बड़ियों से जुड़ी जांच का हिस्सा है।

Advertisement

अल-नावेद फैक्टरी पहले भी पर्यावरण मानकों के उल्लंघन और प्रदूषण फैलाने के आरोपों में चर्चा में रह चुकी है। इसी कंपनी के उत्तर प्रदेश स्थित एक अन्य प्लांट पर भी समानांतर छापेमारी की गई है। नूंह जिले में संचालित आठ बूचड़खानों पर प्रदूषण और पर्यावरणीय क्षति को लेकर शिकायतें लंबित हैं, जिनमें से कुछ पर एनजीटी में सुनवाई जारी है। प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक विवरण जारी किया जाएगा।

Advertisement
Show comments