मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चौबीसी के चबूतरे पर आना मेरी दिली ख्वाहिश थी: सांगवान

महम हलका प्रभारी एवं दादरी के विधायक ने जाना कार्यकर्ताओं का मर्म
महम में चौबीसी चबूतरे पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन करते विधायक सुनील सांगवान।
Advertisement
दादरी से विधायक और भाजपा के महम हलका प्रभारी सुनील सांगवान बुधवार को महम पहुंचे और ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरे पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इस गौरवशाली स्थल पर आना उनकी वर्षों पुरानी दिली ख्वाहिश थी, जो अब प्रभारी बनने के बाद पूरी हुई है।

सांगवान ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि महम लोकतंत्र का प्रहरी रहा है और यहां की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से संतुष्ट है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की नायब सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है और युवाओं को पूरी तरह मेरिट के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवा रही है। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरा और कहा कि “गढ़ किसी की बपोती नहीं होते, समय के साथ बदलते रहते हैं।” दादरी हलके में पहली बार भाजपा का कमल खिलने का उदाहरण देते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में महम सहित रोहतक लोकसभा क्षेत्र की आठों सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा।

Advertisement

भिवानी की मनीषा प्रकरण पर बोलते हुए सांगवान ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहले ही इस मामले की सीबीआई जांच और पोस्टमार्टम एम्स, दिल्ली से करवाने की घोषणा कर चुके हैं। परिजनों और कमेटी की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया गया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका, दीपक हुड्डा, मंडल प्रधान अमित जांगड़ा, मनोज पहलवान, अमित चौहान और मुकेश वशिष्ठ सहित पार्टी पदाधिकारी व गौशाला समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

गौशालाओं के लिए 90 लाख रुपये के चैक सौंपे

दौरे के दौरान सांगवान ने महम हलके की पांच गौशालाओं को कुल 90 लाख से अधिक की सहायता राशि के चैक सौंपे। इनमें श्री कृष्ण गौशाला, महम को 37.43 लाख, अखिल भारतीय महर्षि दयानंद गौशाला, बैंसी को 15.57 लाख, श्री कृष्ण गौशाला समिति, मोखरा को 11.80 लाख, श्री गिरधारी दास गौशाला, समर गोपालपुर को 9 लाख और अन्य मद में 16.33 लाख शामिल रहे।

 

 

 

Advertisement