Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालेज में ही मिलेगी आईटी स्किल की ट्रेनिंग

सेक्टर-14 स्थित गर्वनमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को राहत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए यह खुशखबरी है। महाविद्यालय की छात्राओं को आईटी स्किल्स व यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर अब कॉलेज में ही मिलेगा। बेटियों को करियर में अवसर मुहैया कराने के लिए डीसी अजय कुमार की पहल को विभिन्न कॉर्पोरेट समूहों का सहयोग मिला है। इसके लिए सोमवार को प्रशासन के साथ एमओयू साइन किए गए हैं।जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोमविवा टेक्नोलॉजी, सनशील फाउंडेशन व एमईपीएससी द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गल्र्स में आईटी स्किल्स को बढ़ावा देने की लैब और प्रशिक्षण के लिए क्लास रूम उपलब्ध होगा। डीसी अजय कुमार से साथ कोमविवा के सीईओ राम अवतार व एमपीएससी के सीईओ कर्नल रमेश पोखरियाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह ने बताया कि कोमविवा की मदद से परिसर में 38 कंप्यूटर की लैब विकसित की जा चुकी है। आगामी 15 जनवरी तक एमईपीएससी के माध्यम से छात्राओं को आईटी से संबंधित कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण गुरुग्राम में कार्यरत कॉर्पोरेट समूहों की डिमांड के अनुरूप होगा, जिससे छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। छात्राओं के कौशल विकास में कॉर्पोरेट समूहों की ओर से इस सहयोग का स्वागत किया। उन्होंने लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि इस सराहनीय पहल से बेटियों को जीवन में आगे बढऩे के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। छात्राओं को अब अपने ही कैंपस में पढ़ाई के साथ-साथ आईटी स्किल डेवलपमेंट तथा यूपीएससी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा मिलेगी। डीसी अजय कुमार के साथ यूपीएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एम3एम फाउंडेशन के प्रेजिडेंट एश्वर्य महाजन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत कॉलेज परिसर में पांच कमरे तैयार किए जा चुके है। साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के माध्यम से यहां पर अगले पांच साल तक छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। एडिशनल सीईओ ने बताया कि इस संस्थान की समीक्षा के लिए डीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जोकि हर तीन महीने में संस्थान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेगी।

Advertisement
Advertisement
×