नूंह में मीट फैक्टरी पर आईटी विभाग का छापा
नूंह जिले के मांडीखेड़ा स्थित अल-नावेद एग्रो फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटीडी) और ईडी की टीमों ने छापेमारी की। स्थानीय प्रशासन को इस रेड की कोई जानकारी नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक करीब एक दर्जन गाड़ियां...
नूंह जिले के मांडीखेड़ा स्थित अल-नावेद एग्रो फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटीडी) और ईडी की टीमों ने छापेमारी की। स्थानीय प्रशासन को इस रेड की कोई जानकारी नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक करीब एक दर्जन गाड़ियां मीट प्लांट में पहुंचीं और ऑपरेशन शुरू किया। 6-7 गाड़ियों में सवार अधिकारियों ने प्लांट पर छापा मारा, जो अभी भी जारी है। मीट फैक्टरी के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है। अल-नावेद फैक्टरी पर पहले से ही मानकों के उल्लंघन के आरोप लगते रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि यहां प्रदूषण फैलाने और पर्यावरण नियमों की अनदेखी की जा रही थी। इसी तरह की रेड उत्तर प्रदेश में कंपनी के एक अन्य प्लांट पर भी की गई है। नूंह जिले में संचालित करीब आठ बूचड़खानों पर प्रदूषण और पर्यावरणीय क्षति के आरोप लगते रहे हैं। मेवात क्षेत्र में इन बूचड़खानों से फैलते प्रदूषण और वातावरण की खराबी को लेकर एक संघर्ष समिति गठित हुई है, जो लगातार विरोध कर रही है। समिति ने कई नेताओं और सरकार को शिकायतें दी हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में भी इनके खिलाफ याचिका दायर की गई है, जो फिलहाल विचाराधीन है। सूत्रों के अनुसार, रेड बैंक खातों के लेन-देन में पाई गई खामियों को लेकर की गई है। हालांकि, आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।