‘राधिका की हत्या मामले को लव जेहाद से जोड़ना गलत’
गुरुग्राम, 15 जुलाई (हप्र)
पिता द्वारा टेनिस स्टार बेटी की हत्या के मामले में राधिका के सहयोगी एक्टर इनामुल हक ने कहा कि राधिका के मामले में लव जेहाद की बात सही नहीं है। जो घटना हुई है, उसे लेकर राधिका की हत्या के आरोपी पिता ने पुलिस में बयान भी दर्ज कराया है। राधिका व इनामुल हक का कारवां नामक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो के माध्यम से लव जेहाद की बातें उठीं तो एक्टर इंजामुल हक भी सामने आए। तीसरी बार उन्होंने एक घंटे तक सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी बात रखी। उन्होंने फिर दोहराया कि उनका राधिका के साथ कोई निजी संबंध नहीं था। उसने अपनी मां की कसम भी ली। राधिका हत्याकांड में इनामुल हक को भी कारण होने की चर्चाओं का बाजार गर्म था। गुरुग्राम पुलिस की तरफ से उन्हें जाच में भी शामिल नहीं किया गया। इनामुल हक ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि राधिका के पिता ने सही किया। यह सुनकर दिल बहुत दुखता है। जो लड़की अब इस दुनिया में नहीं है, उसके लिए लोग गलत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वे बोले, राधिका की मौत के बाद से वे रात को सो नहीं पा रहे और खाना नहीं खा पा रहेे। उन्होंने कहा कि उनके और राधिका के बीच सिर्फ प्रोफेशनल जान-पहचान थी। राधिका से उनकी पहली मुलाकात ढाई साल पहले दिल्ली में एक टेनिस टूर्नामेंट में हुई थी। वह टूर्नामेंट की शूटिंग कर रहे थे। उनकी टीम को राधिका की कैमरा लुकिंग अच्छी लगी। बाद में राधिका ने एक्टिंग में रुचि दिखाई।