‘हर नवजात की रक्षा करना हमारा कर्तव्य’
भारत में नवजात नर्सिंग क्षमता बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए नवजात क्रिटिकल-केयर नर्सिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत 1500 नर्सों को ऑनलाइन और ऑफलाइन उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका उद्घाटन अमृता अस्पताल फरीदाबाद में हुआ। यह पहल केडमैन स्किल एंड इंडिया फाउंडेशन, अमृता विश्व विद्यापीठम, अमृता अस्पताल, गेटिंगे मेडिकल इंडिया के तहत और बिजनेस स्वीडन के सहयोग से की जा रही है।
उद्घाटन अवसर पर गेटिंगे मेडिकल इंडिया की प्रबंध निदेशक अरुणा नायक ने कहा कि यह पहल भारत की क्रिटिकल-केयर क्षमता को मजबूत करने की हमारी सीएसआर प्रतिबद्धता का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अमृता अस्पताल फरीदाबाद के प्रशासनिक निदेशक स्वामी निजामृतानंद पुरी ने कहा कि हर नवजात के जीवन की रक्षा हमारा कर्तव्य है। नर्सों को उन्नत कौशल देना समाज के लिए बड़ी सेवा है। अमृता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजीव के सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम नर्सिंग प्रशिक्षण में संरचना और वैज्ञानिक गुणवत्ता लाता है और सुनिश्चित करता है कि नर्सें सीखी गई बातों को वास्तविक परिस्थिति में आत्मविश्वास से लागू कर सकें। केडमैन स्किल एंड इंडिया फाउंडेशन के सीईओ राजीव माथुर ने कहा कि स्वीडन के कुन्स्काप्सस्कोलन, मानव रचना की शिक्षा व्यवस्था और अमृता की क्लिनिकल विशेषज्ञता के साथ हम स्वास्थ्य कर्मियों के कौशल विकास में राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहे हैं।
