स्वच्छता, नशा-मुक्ति और राष्ट्रीय एकता पर समाज को जागरूक करना जरूरी : विधायक मूलचंद शर्मा
राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने की। उन्होंने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल और भाजपा बल्लभगढ़ अध्यक्ष सोहन पाल छोकर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने सैकड़ों रियासतों को एक झंडे के नीचे संगठित कर एक भारत-श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में 31 अक्तूबर से 26 नवंबर तक एकता, स्वच्छता, नशा-मुक्ति और जनभागीदारी को बढ़ावा देने हेतु विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में बल्लभगढ़ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं, सामाजिक संगठनों, खिलाड़ियों, प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह मैराथन सेक्टर-12 खेल परिसर से आरंभ होकर सेक्टर-15 मार्ग होते हुए लेबर कोर्ट तक पहुंची और पुनः खेल परिसर पर संपन्न हुई। उपमंडल स्तर पर भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में इसी प्रकार के आयोजन हुए। एनआईटी फरीदाबाद में विधायक सतीश फागना ने गौंछी पुलिस स्टेशन से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बल्लभगढ़ उपमंडल में भाजपा नेता टिपरचंद ने दौड़ का शुभारंभ किया, जो एसडीएम कार्यालय से शुरू होकर आंबेडकर चौक, राजकीय विद्यालय और पंचायत भवन होते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर समाप्त हुई। बड़खल विधानसभा क्षेत्र में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत एसडीएम बडख़ल और नगर निगम पार्षदों ने हरी झंडी दिखाकर की। मैराथन बीके चौक से प्रारंभ होकर एनआईटी-5 मार्ग से होते हुए चिमनीबाई धर्मशाला तक संपन्न हुई।
