गन्नौर के विकास कार्यों में तेजी लाना मेरी जिम्मेदारी : कादियान
विधायक देवेंद्र कादियान ने गांव बजाना खुर्द में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बुनियादी समस्याएं रखीं जिस पर विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक ने...
Advertisement
विधायक देवेंद्र कादियान ने गांव बजाना खुर्द में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बुनियादी समस्याएं रखीं जिस पर विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि बजाना गांव में पावर हाउस का कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसके शुरू होने के बाद बिजली आपूर्ति और अधिक सुचारू होगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाना मेरी जिम्मेदारी है और इसके लिए मैं हरसंभव प्रयास कर रहा हूं।इस मौके पर एसडीएम प्रवेश कादियान, बिजली निगम के एक्सईएन प्रदीप, तहसीलदार ललिता दलाल, बीडीपीओ राजेश टिवाना, कानूनगो राजेश व पटवारी दिनेश गोस्वामी आदि भी मौजूद रहे।
Advertisement
शिविर में 121 ने किया रक्तदान
गांव गांव भोगीपुर स्थित गुरु गोरखनाथ एवं श्री जाहरवीर गोगा मंदिर में रविवार को 9वां वार्षिक विशाल भंडारा आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। विधायक देवेंद्र कादियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गुरुओं और महापुरुषों की शिक्षाएं समाज को दिशा देती हैं। ऐसे आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सहयोग और सेवा का संदेश देते हैं।
Advertisement