Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना जरूरी : दीपक मंगला

कैंसर जागरूकता कार रैली में 100 से अधिक गाड़ियों ने लिया भाग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पलवल में रविवार को कैंसर बचाव जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व विधायक दीपक मंगला। साथ हैं शशि बाला तेवतिया, वीरेन्द्र शर्मा। -हप्र
Advertisement

पलवल, 2 फरवरी (हप्र)

‘कैंसर को भगाएंगे, घर-घर यह अभियान चलाएंगे’ स्लोगन को लेकर पलवल के नेताजी सुभाष चंद बोस स्टेडियम में एक जागरूकता सभा आयोजित की गई। इस दौरान रोटरी क्लब पलवल संस्कार, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी व रोटरी क्लब दिल्ली साउथ के संयुक्त तत्वाधान में लोगों को कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया गया वहीं इस मौके पर कार रैली निकाली गई जिसमें 100 से अधिक गाड़ियों ने हिस्सा लेकर शहर में जन-जागरण अभियान चलाया। दिल्ली से चलकर फरीदाबाद अमृता हॉस्पिटल होते हुए पलवल पहुंची इस कार रैली का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पलवल के पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव रहे दीपक मंगला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पलवल जिले की डीपीओ उपमा अरोड़ा मौजूद रहीं। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की चार्टर प्रधान डॉ. अंजलि जैन ने की जबकि संचालन क्लब सचिव मोहित गोयल व क्लब के संस्थापक सचिन जैन ने किया। वहीं इस मौके पर हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की पूर्व मानद महासचिव एवं भिडूकी की सरपंच शशि बाला तेवतिया, भाजपा किसान मोर्चा गुड़गांव के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि भगत सिंह घुघेरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला, रीना अग्रवाल, अनीता भारद्वाज, भाजपा नेत्री एडवोकेट भावना महलवाल, रोहित गुप्ता, राजीव गोयल, रचित सिंगला, समीर खन्ना, चिराग गुप्ता व जिले के 18 गांवों के सरपंच भी मुख्य रूप से मौजूद थे। कार रैली का नेतृत्व रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी डेजिग्नेट डॉक्टर पुष्पा सेठी, रो. डिस्ट्रिक्ट चेयर कैंसर प्रीवेंशन अवेयरनेस प्रोजेक्ट वंदना भल्ला, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी नेक्स्ट के प्रधान उदय मेहता व रोटी क्लब दिल्ली साउथ के प्रधान सरप्रीत सिंह, इवेंट चेयर विवेक सूद, अरुण आहूजा जसपाल सिंह कर रहे थे। कार्यक्रम में पलवल के विभिन्न हिस्सों से आई 200 से अधिक महिलाओं को हाइजीन किट भी वितरित की गईं।

Advertisement

Advertisement
×