युवाओं को नशे से दूर रखना जरूरी : कपूर सिंह
भिवानी, 5 अप्रैल (हप्र)
ड्रग्स फ्री हरियाणा के संदेश को लेकर हिसार से रवाना हुई साइक्लोथॉन यात्रा का गांव रतेरा में पहुंचने पर विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। डीसी महावीर कौशिक, एसडीएम महेश कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। नागरिकों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। विधायक वाल्मीकि और डीसी महाबीर कौशिक ने यात्रा को तोशाम के लिए रवाना किया। विधायक ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की गर्त से बाहर निकालना है। युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है। देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवाओं का सही रास्ते पर होना जरूरी है। इसी के चलते मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा को ड्रग्स फ्री बनाने के संकल्प के साथ साइक्लोथॉन यात्रा को रवाना किया है। उन्होंने कहा कि बवानी खेड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री रोकने के लिए भी युवाओं की टीम बनाकर अभियान चलाया गया था, जो बहुत ही प्रभावशाली रहा था। इसी प्रकार बवानीखेड़ा हल्के में ड्रग्स की बिक्री न होने देने के लिए भी युवाओं के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा।
डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि हरियाणा को ड्रग्स फ्री बनाना है। युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ किसी न किसी खेल में भाग जरूर लेना चाहिए, इससे आगे बढ़ने की भावना प्रबल होती है। डीपीई देवेंद्र कौशिक के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने सरकारी स्कूल में दाखिला करवाने और नशे के विरुद्ध जागरूकता को लेकर चेतना रैली निकाली, जिसका विधायक और डीसी ने हौसला बढ़ाया और तारीफ की। मौके पर जय भगवान, सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य, जिला खेल अधिकारी सत्येंद्र कुमार, बीडीपीओ भजन लाल, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश गिल और सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार मौजूद रहे।