संगठन के लिए कार्यकर्ताओं का अनुशासित व निष्ठावान होना जरूरी : सोहनपाल सिंह
फरीदाबाद, 11 जुलाई (हप्र) जिला भाजपा फरीदाबाद महानगर की आज प्रथम परिचय बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर-2 स्थित भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला प्रभारी कमल यादव मुख्य रूप से उपस्थित...
फरीदाबाद, 11 जुलाई (हप्र)
जिला भाजपा फरीदाबाद महानगर की आज प्रथम परिचय बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर-2 स्थित भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला प्रभारी कमल यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे तथा सभी ने अपना परिचय दिया। विशेष रूप से महामंत्री अनुराग गर्ग एवं कविंदर चौधरी ने अपना परिचय देते हुए संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह बैठक संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं सभी पदाधिकारियों के आपसी समन्वय के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह टीम केवल पदाधिकारी नहीं, बल्कि संगठन की रीढ़ है। संगठन तब ही सफल होता है जब उसका हर कार्यकर्ता सक्रिय हो, अनुशासित हो और विचारधारा के प्रति निष्ठावान हो। हमें जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद बनाकर संगठन को विस्तार देना है। आने वाले समय में पार्टी की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाना और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर संगठनात्मक कार्यों को गति देने का कार्य करें।
परिचय बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुनीता बघेल, लख्मीचंद भारद्वाज, स्वराज सिंह, कुलबीर देशवाल, झम्मन लाल शर्मा, जिला मंत्री मनोज बलियान, योगेश तेवतिया, किरण बाला, लाजर रंजीत सैन, अंबिका शर्मा, नवीन चेची, सुषमा यादव, कोषाध्यक्ष उदय तोमर, कार्यालय सचिव रविन्द्र वर्मा, प्रवक्ता लक्ष्य शर्मा, आईटी प्रमुख तरुण राज, सोशल मीडिया सचेत जैन, मीडिया राजेश कौशिक तथा मन की बात प्रमुख राजकुमार शर्मा उपस्थित थे।