घर-आंगन व आसपास के इलाके को स्वच्छ बनाना सबकी जिम्मेदारी : मूलचंद
बल्लभगढ़ विधानसभा में आज नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शीतकालीन फूलों के पौधों का वितरण कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा पहुंचे। नगर निगम द्वारा यह कार्यक्रम...
बल्लभगढ़ विधानसभा में आज नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शीतकालीन फूलों के पौधों का वितरण कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा पहुंचे।
नगर निगम द्वारा यह कार्यक्रम सेक्टर-22 स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित किया गया, जहां लगभग 5 लाख शीतकालीन फूलों के पौधे आमजन को वितरित किए गए। इस अवसर पर पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि घर-आंगन व आसपास के इलाके को सुंदर व स्वच्छ बनाना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि घरों के आसपास अधिक से अधिक पौधे अवश्य लगाएं।
कार्यक्रम में पार्षद रवि भगत, ज्ञानेंद्र, संगीता भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता हरीश कुमार, एसडीओ विनोद सिंह, एसडीओ नबाव खान, जिला महामंत्री अनुराग गर्ग, कुलदीप मथारू सहित भाजपा पदाधिकारी और सेक्टर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

