Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश की रक्षा में प्राण देना गर्व की बात : हरीश वशिष्ठ

अमर शहीद लांस नायक मनमोहन भारद्वाज की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर गांव बहीन में शहीदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उपायुक्त डॉ....
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अमर शहीद लांस नायक मनमोहन भारद्वाज की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर गांव बहीन में शहीदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार ने शहीद मनमोहन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम सभी लोग खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। देश की रक्षा करते हुए शहादत देना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। उपायुक्त ने कहा कि हमें शहीदों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए बल्कि उनका शहीदी दिवस धूमधाम से मनाना चाहिए। शहीद मनमोहन भारद्वाज ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि गांव की तरफ से शहीद के नाम से गेट बनाने, बड़ा तिरंगा लगवाने, जिला प्रशासन द्वारा गांव बहीन में बनाए जा रहे पंछी विहार का नाम शहीद मनमोहन के नाम पर रखा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि शहीद के परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है। गौरतलब है कि शहीद लांस नायक मनमोहन भारद्वाज पलवल जिले के बहीन गांव के रहने वाले थे। 2023 में लेह-लद्दाख में सेना के एक ट्रक के खाई में गिरने से हुए हादसे में वे शहीद हो गए थे। इस अवसर पर तहसीलदार प्रेम प्रकाश, मनोज रावत, कार्यक्रम संरक्षक चौधरी सुमेर सिंह जेलदार रावत पाल, विक्रम सिंह सरपंच ग्राम पंचायत बहीन सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
×