इशांत, दक्ष का स्टेट लेवल योग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
हांसी, 15 जुलाई (निस)सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन के अंतर्गत ओसमॉस स्कूल, हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में सीडीएस इंटरनेशनल स्कूल, मुंढाल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया। कुंगड़ गांव के निवासी दक्ष और इशांत ने अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों का नेशनल लेवल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय परिसर में विजयी छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर जितेन्द्र मान, प्राचार्या प्रवेश ढुल, एकेडमिक हेड ललित पूनिया, कोऑर्डिनेटर सुशीला भड़, मंजू एवं गरिमा, तथा योग प्रशिक्षक खेमचंद, कृष्ण, दीपक व निधि ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने दोनों बच्चों के कठिन परिश्रम, समर्पण एवं अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। योग प्रशिक्षक दीपक भाकर की भी सराहना की गयी।