Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भिवानी जंक्शन पर चलाया जांच अभियान

त्योहारी सीजन को देखते हुए भिवानी के रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के उद्देश्य से राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) भिवानी पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में जीआरपी ने नीतिका गहलोत पुलिस अधीक्षक रेलवे हरियाणा अंबाला...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

त्योहारी सीजन को देखते हुए भिवानी के रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के उद्देश्य से राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) भिवानी पूरी तरह मुस्तैद है।

इसी क्रम में जीआरपी ने नीतिका गहलोत पुलिस अधीक्षक रेलवे हरियाणा अंबाला छावनी के तत्वाधान में एएसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में बुधवार को भिवानी रेलवे जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेनों के डिब्बों तक की सघन जांच की। इसका मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन और यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना, चोरी या आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाना था ताकि यात्री निर्भय होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। चेकिंग अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने प्लेटफॉर्म पर खड़ी और आने- जाने वाली ट्रेनों के सभी डिब्बों को बारीकी से खंगाला। इस दौरान संदिग्ध वस्तुओं और लावारिस सामान पर विशेष ध्यान दिया गया। यात्रियों के सामान की भी जांच की गई और संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस विशेष अभियान के संबंध में जीआरपी भिवानी के एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि त्योहारों के उपलक्ष्य में रेलवे जंक्शन पर यह नियमित सुरक्षा चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। चेकिंग के दौरान ना केवल ट्रेनों और यात्रियों के सामान की जांच की गई, बल्कि यात्रियों को चोरी की घटनाओं से सतर्क रहने और साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों के बारे में भी विस्तार से जागरूक किया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को समझाया गया कि वे किसी भी अजनबी से मेल-जोल ना बढ़ाएं और ना ही किसी के द्वारा दिया गया खाने-पीने का सामान स्वीकार करें। साथ ही साइबर फ्रॉड से बचने के लिए भी जागरूक किया गया है। गौरतलब होगा कि जीआरपी के इस अभियान से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने सुरक्षा का अनुभव किया है और पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की है। जीआरपी ने साफ किया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×