Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जांच एजेन्सियां करेंगी अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों के लॉकर चेक

पुलिस जुटा रही प्रोफेसरों की बैंक डिटेल , डबुआ कालोनी मस्जिद में मिला संदिग्ध पाउडर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से विस्फोटक बनाने का सामान मिलने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि ये केमिकल फरीदाबाद, नूंह और आसपास के इलाकों से खरीदे गए थे। मॉड्यूल में शामिल डॉक्टर अमोनियम नाइट्रेट जैसे केमिकल जमा कर रहे थे, जिनका इस्तेमाल खाद बनाने में होता है। अलफलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर शाहीन सईद, डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉक्टर उमर नबी के नाम आतंकी मॉड्यूल में सामने आने के बाद, पुलिस अब यूनिवर्सिटी के सभी डॉक्टरों और प्रोफेसरों की जानकारी जुटा रही है। यूनिवर्सिटी में सभी डॉक्टरों के लॉकर और बैंक स्टेटमेंट भी चेक किए जाएंगे।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तुरंत एक बड़ा अभियान शुरू किया है। वे खाद की दुकानों, केमिकल गोदामों, हार्डवेयर की दुकानों और कारखानों की जांच कर रहे हैं। पुलिस देख रही है कि हर दुकानदार ने कितना सामान खरीदा और बेचा, स्टॉक रजिस्टर में क्या लिखा है और सामान खरीदने वालों की पहचान क्या है। फरीदाबाद पुलिस मस्जिद, होटल, कॉलोनियों, धर्मशालाओं और खाद-बीज की दुकानों में तलाशी ले रही है। डबुआ के त्यागी मार्केट स्थित जामा मस्जिद से एक संदिग्ध पाउडर मिलने के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अब इस पाउडर के सैंपल की लैब रिपोर्ट का इंतजार है।

Advertisement

डबुआ थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि 23 नवंबर की सुबह 5 बजे गली-गली जाकर चेकिंग अभियान चलाया। डबुआ की त्यागी मार्केट स्थित जामा मस्जिद से एक कट्टे में दानेदार व्हाइट पाउडर, दूसरी पॉलिथीन में बारीक व्हाइट पाउडर, तीसरे प्लास्टिक के कट्टे में दानेदार ब्लैक पाउडर जैसा कुछ संदिग्ध पदार्थ मिला। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस शहर के अलग-अलग हिस्सों में ये सर्च अभियान चला रही है। इस दौरान मकान मालिकों को किराएदारों की वेरिफिकेशन कराने के लिए बोला जा रहा है। कॉलोनियों में दूसरे राज्यों से जो लोग आकर रह रहे हैं, उनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

इन पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह

आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के शक में पुलिस यूनिवर्सिटी के मुजम्मिल को घर किराए पर देने वाले यूनिवर्सिटी के इमाम मोहम्मद इश्तियाक, धौज गांव के बाशिद और शोएब और पलवल के असवटी के शब्बीर से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि इन सभी का संपर्क आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे मुजम्मिल और दिल्ली बम ब्लास्ट में मारे गए उमर नबी से था।
पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

फरीदाबाद पुलिस हाई अलर्ट के बाद से लगातार कांबिंग सर्च ऑपरेशन चला रही है। यह ऑपरेशन थाना डबुआ, बीपीटीपी, खेड़ी पुल, आदर्श नगर, एसजीएम नगर, धौज, पल्ला, सराय ख्वाजा, शहर बल्लभगढ़ और सूरजकुंड के इलाकों में चल रहा है। पुलिस धार्मिक स्थलों, किरायेदारों, पुरानी कार खरीदने-बेचने वालों, सिम बेचने वालों, होटल और धर्मशाला जैसे स्थानों पर भी जांच कर रही है।

Advertisement
×