‘समाज को नयी दिशा देते हैं परिचय सम्मेलन, आज के समय की जरूरत’
जींद में 7 सितंबर को ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन होगा, जो समाज की एकता और युवाओं के भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। यह बात हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने शनिवार को जींद में सम्मेलन के आयोजकों से चर्चा के दौरान कही। इस अवसर पर उनके साथ अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल, व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, रामविलास मितल, आईडी गोयल, अशोक गोयल, सुरेश जिंदल, रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, दीपक गर्ग, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, गोपाल जिंदल, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, जयभगवान सिंगला सतीश कुमार, सुनील गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बजरंग दास गर्ग ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा 7 सितम्बर को जींद में जो ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन किया जा रहा है, उसके लिए प्रधान राजकुमार गोयल व उनकी पूरी टीम सराहना की पात्र है। उन्होने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं। इस अवसर पर बजरंगदास गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलन आज के समय की बड़ी जरूरत है। बदलते सामाजिक परिवेश में विवाह हेतु योग्य जीवन साथी की तलाश कई बार परिवारों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाती है। ऐसे में परिचय सम्मेलन एक सशक्त माध्यम के रूप में उभरकर सामने आया है, जहां योग्य युवक- युवतियों को एक मंच पर लाकर उनके परिचय और संवाद का अवसर प्रदान किया जाता है।